अहमदाबाद विमान हादसे की सनसनीखेज सच्चाई आई सामने , बंद फ्यूल सप्लाई का खुला राज, अमेरिका की रिपोर्ट जान कर हैरान हो जाएंगे आप
Sensational truth came out in Ahmedabad accident the pilot himself had stopped the fuel supply created an uproar

Plane Crash Report:अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर जो खुलासा हुआ है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है! अब तक कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग ने परतें उधेड़ दी हैं। एअर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को उड़ा रहे कैप्टन सुमीत सभरवाल ने खुद अपने हाथों से विमान के दोनों इंजनों की ‘फ्यूल सप्लाई’ काट दी थी!
‘CUTOFF’ पोजीशन! एक ऐसी हरकत जिससे आसमान में तैरता विमान अचानक मौत की ओर बढ़ने लगा। को-पायलट क्लाइव कुंदर जब सुमीत से पूछते हैं, “आपने फ्यूल स्विच को CUTOFF में क्यों कर दिया?”, तो उनकी घबराई हुई आवाज रिकॉर्डिंग में दर्ज है। दूसरी ओर, सीनियर कैप्टन सभरवाल एकदम शांत! जैसे कुछ हुआ ही नहीं!
भारतीय पायलट संघ (FIPA) और इंटरनेशनल पायलट एसोसिएशन दोनों ने इस पर चिंता जताई है। वहीं, अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट ने इस घटना को और सनसनीखेज बना दिया है। रिपोर्ट कहती है कि यह मानवीय भूल नहीं, बल्कि एक चौंकाने वाली लापरवाही का मामला है जो हजारों जिंदगियों को जोखिम में डाल सकता था।
हालांकि भारत सरकार अब भी बचाव की मुद्रा में है। नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू ने बयान दिया है कि “AAIB की यह रिपोर्ट शुरुआती है, अंतिम निष्कर्ष का इंतजार किया जाए। हमारे पायलट विश्वस्तरीय हैं। जल्दबाज़ी ठीक नहीं।”
पर सवाल यही है — आख़िर 15,638 घंटे का अनुभव रखने वाला एक सीनियर पायलट ऐसी गंभीर गलती कैसे कर सकता है?क्या यह सिर्फ ‘गलती’ थी, या कोई गहरा तकनीकी भ्रम? या फिर, उस शांत चेहरे के पीछे कोई मानसिक थकावट या दबाव छिपा था?
फिलहाल AAIB की जांच जारी है, लेकिन जिस तरह हादसे की जड़ एक ‘स्विच’ तक जा पहुंची है, उसने देश-दुनिया के एविएशन सेक्टर को झकझोर कर रख दिया है। यात्रियों की जान अब सिर्फ मशीनों पर नहीं, एक बटन की सटीक पॉज़िशन पर भी टिकी है।
क्या आसमान अब सुरक्षित है? या हर उड़ान एक जोखिम बन चुकी है?जब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आती सवालों की यह उड़ान जारी रहेगी!