अगले आदेश तक स्थगित हुई श्री माता वैष्णो देवी यात्रा, इस कारण लिया गया फैसला

Vaishno Devi Yatra Postponed: जम्मू-कश्मीर के त्रिकुट पर्वत पर स्थित पावन श्री माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है।..

Vaishno Devi Yatra Postponed
अगले आदेश तक स्थगित हुई श्री माता वैष्णो देवी यात्रा- फोटो : social Media

Vaishno Devi Yatra Postponed: जम्मू-कश्मीर के त्रिकुट पर्वत पर स्थित पावन श्री माता वैष्णो देवी धाम की यात्रा एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है। श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि भवन और ट्रैक पर लगातार भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 14 सितंबर से शुरू होने वाली यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं से आधिकारिक माध्यमों से ही अपडेट लेने की अपील की। बोर्ड ने कहा कि यात्रा का अस्थायी निलंबन सुरक्षा कारणों से आवश्यक है, लेकिन श्रद्धालुओं के धैर्य और सहयोग के लिए हम आभारी हैं।

अधिकारियों के अनुसार, भारी वर्षा से कई स्थानों पर भूस्खलन और रास्तों के ब्लॉकेज ने यात्रा को असुरक्षित बना दिया है।जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भूस्खलन के कारण यातायात बाधित है, जिससे संचार और संपर्क और जटिल हो गया है।लगातार 14 दिनों से यात्रा स्थगित रहने के कारण लाखों श्रद्धालुओं की आस्था अधर में है।वहीं, इस यात्रा पर निर्भर स्थानीय व्यवसायियों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यह फैसला उस भयावह आपदा की पृष्ठभूमि में आया है, जब 26 अगस्त को अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के निकट हुए भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। उस हादसे ने तीर्थयात्रा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे।

श्राइन बोर्ड का कहना है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा और मार्ग सुरक्षित घोषित किया जाएगा, यात्रा को पुनः शुरू किया जाएगा। लेकिन वर्तमान हालात में भूस्खलन का खतरा, टूटे मार्ग और लगातार वर्षा यात्रा को तुरंत शुरू करने की अनुमति नहीं देते।इस लंबे ठहराव ने जहां भक्तों के मन में निराशा भर दी है, वहीं बोर्ड ने भरोसा दिलाया है कि तीर्थ की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है।