Pahalgam terrorists attack - पहलगाम के आतंकियों पर भड़के ओवैसी, कहा - ये कमीने-कुत्ते निर्दोष लोगों को उनके नाम पूछकर, मजहब पूछकर मार रहे थे, इन्हे जड़ से खत्म करना जरुरी

Pahalgam terrorists attack - पहलगाम में 28 निर्दोष लोगों की हत्या पर ओवैसी ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा यह कुत्ते कमीने निर्दोष लोगों की जान ली है। इन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।

 Pahalgam  terrorists  attack - पहलगाम के आतंकियों पर भड़के

N4N Desk - पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की हत्या किए जाने को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि ये कमीने-कुत्ते निर्दोष लोगों को उनके नाम पूछकर, मजहब पूछकर मार रहे थे। ऐसे आतंकियों को जड़ से खत्म करने की जरुरत है। 

हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए औवेसी ने कहा कि पहलगाम हमले को मानवता पर हमला बताया और कहा कि आतंकियों ने जानवर से भी बदतर व्यहार किया। उन्होंनेहमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि सरकार आतंकी वारदात में जान गंवाने वालों के साथ न्याय करेगी. ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद एक विचारधारा है, यह किसी धर्म से संबंधित नहीं है

सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

इस दौरान ओवैसी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल पर कोई पुलिस या केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कैंप नहीं था. मौके पर पहुंचने में टीम को 45 मिनट लगे। इसके लिए जवाबदेही तय करनी चाहिए।

Nsmch

कैसे आए पहलगाम तक आतंकी

ओवैसी ने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकी यहां तक (पहलगाम तक) कैसे आए. आतंकियों ने किस तरह सीमा पार किया. अगर वे यहां तक पहुंच सकते हैं तो श्रीनगर भी पहुंच सकते हैं।

बैठक में शामिल होने के लिए पीएम ने फोन किया

उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीतिक मतभेदों का नहीं है. राजनीतिक मतभेद तो चलते रहेंगे. सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक को लेकर ओवैसी ने कहा कि अभी गृह मंत्रालय से फोनआया था. गृह मंत्रीने मुझसे बात की और बोले कि कहां हो आप. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में होने की जानकारी दी तो बोले कि देर हो गई है, मगर आप आइए। टिकट के लिए बोल दिया है। टिकट मिलेगा तो जरूर पहुंचेंगे।

ओवैसी ने कहा कि वहां भी (सर्वदलीय बैठक में)वही बातें कहूंगा जो यहां कही हैं और वहां जो कहूंगा, बाहर आकर नहीं कहूंगा।

Editor's Picks