उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने किया मतदान, जानिए बिहार के सियासी दल किसे करेंगे समर्थन

Vice President Election: जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण उपराष्‍ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं.

Vice President Election
Vice President Election- फोटो : news4nation

Vice President Election:  भारत के 17वें उपराष्‍ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहला वोट डाला. उपराष्‍ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने हैं. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है. सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. शाम 7 बजे तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है.


इस चुनाव में बहुमत के लिए 391 वोटों की जरूरत है। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है।


जेडीयू के संजय कुमार झा बड़ी जिम्मेदारी 

सीपी राधाकृष्णन ने टीडीपी के राम मोहन नायडू और जेडीयू के संजय कुमार झा को अपना पोलिंग एजेंट बनाया है। उनका मुकाबला बी सुदर्शन रेड्डी से है। वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह वोटिंग शाम के 5 बजे तक चलेगी। एनडीए के पास 425 के आसपास सांसद हैं। वहीं विपक्ष के पक्ष में लगभग 342 सांसद हैं।

शिरोमणि अकाली दल ने किया बहिष्कार

शिरोमणि अकाली दल ने कहा है कि पंजाब और पंजाबी हमेशा ही देश के साथ खड़ रहे हैं। लेकिन आज जब पंजाब बड़ी त्रासदी का सामना कर रहा है। राज्य का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ का शिकार है। यह केवल पंजाब सरकार की लापरवाही का नतीजा है। केंद्र और कोई राज्य भी मदद के लिए सामने नहीं आया है। गुरु साहिब की प्रेरणा से युवा इस संकट का जमकर मुकाबला कर रहे हैं। पंजाब के लोग केंद्र सरकार से खुश नहीं हैं। ऐसे में शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

बिहार के दलों की स्थिति
बिहार से आने वाले राजनीतिक दलों में एनडीए के घटक दलों के सदस्य जहां सीपी राधाकृष्णन को वोट करेंगे, वहीं इंडिया गठबंधन के सदस्य बी. सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में वोटिंग करेंगे. इसमें क्रॉस वोटिंग की सम्भावना नहीं है.