Lightning strike: आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ के अधिकारी की मौत, कई अन्य घायल, नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आए चपेट में

Lightning strike: नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुए प्राकृतिक हादसे में सीआरपीएफ के जवानों का दस्ता बिजली की चपेट में आ गया. इसमें एक सीआरपीएफ अधिकारी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए.

CRPF officer killed in lightning strike
CRPF officer killed in lightning strike- फोटो : news4nation

Lightning strike: बिजली गिरने से सीआरपीएफ के अधिकारी की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुआ जब बिजली गिरने से सीआरपीएफ के 46 वर्षीय एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे पश्चिमी सिंहभूम जिले के केरीबुरू गांव में हुई। 


उन्होंने बताया कि जंगल क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। अधिकारियों के अनुसार, 26वीं बटालियन के सेकेंड-इन-कमांड रैंक के अधिकारी एम प्रबो सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल (49) घायल हो गए, जिन्हें नोवामुंडी के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में झारखंड पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं। 


अधिकारियों के अनुसार, बिजली गिरने के समय सभी जवान सीआरपीएफ सुरक्षा चौकी पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण त्वरित बचाव अभियान में बाधा उत्पन्न होने के कारण उन्हें निकालने में समय लगा। सिंह मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले के रहने वाले थे, जबकि मंडल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले थे। 

Nsmch
NIHER


उन्होंने बताया कि ये अधिकारी नक्सल विरोधी अभियान के लिए जंगल क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और झारखंड पुलिस की संयुक्त टुकड़ियों का नेतृत्व कर रहे थे।