Ammonia gas leak : फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से दहशत, श्रमिकों को निकाला गया बाहर, अलर्ट पर पुलिस- प्रशासन
भयभीत करने वाले एक वाकये में एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से दहशत फैल गई. घटना के बाद आनन फानन में पुलिस-प्रशासन और दमकल की टीमों ने मोर्चा संभाला.

Ammonia gas leak : एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव से कुछ लोग प्रभावित हुए और दहशत फैल गई, जिसके बाद अधिकारियों ने यूनिट से श्रमिकों को बाहर निकाला. भयभीत करने वाला यह वाकया मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में हुआ. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया यह घटना जिले के जौरा कस्बे में मंगलवार रात करीब 10:30 बजे हुई, जिसके बाद पुलिस, दमकल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिसाव को रोका।
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि जौरा कस्बे में पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा, "प्रथम दृष्टया, यह अमोनिया का रिसाव था। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत पानी छिड़का, गैस का रिसाव रोका और स्थिति को नियंत्रण में किया।" उन्होंने विस्तार से बताए बिना कहा कि कुछ प्रभावित लोगों को चिकित्सा उपचार दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के बगल में एक पुलिस लाइन है। रात में टहलने वाले कुछ पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले गैस का रिसाव महसूस किया और वे सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले के रूप में काम करने लगे। गौड़ ने कहा कि गैस रिसाव का तुरंत पता लगा लिया गया और यह कोई बड़ी घटना नहीं थी।
उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से मजदूरों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया है। एसडीएम ने बताया कि दमकल विभाग ने पानी का छिड़काव कर गैस रिसाव पर तुरंत काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।