महिला DSP पर सहेली के घर 2 लाख की चोरी का आरोप, FIR दर्ज होने के बाद फरार

राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस विभाग की महिला डीएसपी पर अपनी ही सहेली के घर से चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है.चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें डीएसपी नोटों की गड्डी के साथ दिख रही हैं.

महिला DSP पर सहेली के घर 2 लाख की चोरी का आरोप, FIR दर्ज होन
महिला DSP पर सहेली के घर 2 लाख की चोरी का आरोप, FIR दर्ज होने के बाद फरार- फोटो : NEWS 4 NATION AI

N4N डेस्क:राजधानी में पुलिस विभाग से जुड़ा एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला डीएसपी (DSP) अधिकारी पर अपनी ही सहेली के घर से 2 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चुराने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज मे महिला के हाथों में नोटों की गड्डी दिख रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

दरअसल, भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती द्वारा अपनी सहेली डीएसपी कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी डीएसपी के हाथों में नोटों की गड्डी साफ दिख रही है। पीड़िता ने बताया कि जब वह नहाने गई थी, तभी डीएसपी ने मौका पाकर चोरी को अंजाम दिया।

विभागीय कार्रवाई शुरू

पुलिस ने पीड़िता का मोबाइल फोन तो बरामद कर लिया है, लेकिन नकद राशि की बरामदगी अभी बाकी है। एडीसीपी बिट्टू शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला डीएसपी फरार हैं और उनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। इस घटना ने पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया है, जिसके चलते पुलिस मुख्यालय ने विभाग की साख को देखते हुए आरोपी अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें नोटिस जारी किया गया है।