Air Force Plane Crashes: वायुसेना का एक विमान गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया. मध्य प्रदेश में गुरुवार को एक दो सीटों वाला सैन्य विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मिराज 2000 लड़ाकू विमान शिवपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें दिख रहा है कि पायलट फोन कर अपने साथियों को हादसे की जानकारी दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास एयर फोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. हालांकि अब तक प्लेन क्रैश की वजह पता नहीं चल पाई है. हादसे में वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश हुआ है.
रक्षा अधिकारी के मुताबिक ट्विन-सीटर मिराज 2000 नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हुआ है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिए गए हैं.