LATEST NEWS

315 करोड़ के मादक पदार्थ में NCB के अधिकारियों ने लगाई आग, जानें कहां हुई कार्रवाई

Drugs Stock Destroyed by NCB - नशील पदार्थों को लेकर एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 315 करोड़ के मादक पदार्थ को आग के हवाले कर दिया। कार्रवाई को लेकर एनसीबी ने पूरी जानकारी दी है।

315 करोड़ के मादक पदार्थ में NCB के अधिकारियों ने लगाई आग, जानें कहां हुई कार्रवाई

N4N DESK - 315 करोड़, जिसमें कई कार्य हो सकते हैं, इतनी ही कीमत के मादक पदार्थ को एक झटके में आग के हवाले कर दिया और कुछ ही देर 315 करोड़ राख के ढेर में बदल गए। यह हैरान करनेवाला मामला मध्य प्रदेश  का है। जहां एनसीबी ने जब्त किए गए नशीले को नष्ट करने की कार्रवाई की है। 

4000 किलो मादक पदार्थ

बुधवार को एनसीबी के सहायक निदेशक रविंदर सिंह बिष्ट ने इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थ के खतरे के खिलाफ केंद्र की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत राष्ट्रव्यापी मादक पदार्थ निपटान कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया है। 

इस अभियान के तहत भोपाल में एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई ने मंगलवार को करीब 1,000 किलोग्राम वजन की विभिन्न जब्त मादक पदार्थ नष्ट किए, जिनकी कीमत 270 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, एनसीबी की इंदौर क्षेत्रीय इकाई ने 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के जब्त किए गए करीब 3,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए हैं।



Editor's Picks