N4N News: एक आवसीय सोसाइटी के फ्लैट से लगातार बदबू आने से परेशान पड़ोसियों ने इसकी शिकायत सोसाइटी मैनेजमेंट से की लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो सभी ने पुलिस से मदद मांगी. पुलिस जैसे ही उस फ्लैट में उस फ्लैट में छापा मारने पहुंची तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. फ्लैट के अंदर 300 से भी ज्यादा बिल्लियां थीं.
दरअसल, महाराष्ट्र के पुणेयह मामला मार्वल बाउंटी हाउसिंग सोसाइटी का है, जहां स्थानीय निवासियों ने बिल्लियों की दुर्गंध और शोर से परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई थी.शिकायत के आधार पर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग की टीम और पुलिस ने फ्लैट का निरिक्षण किया.हडपसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "शिकायत के अनुसार, फ्लैट के अंदर 300 से अधिक बिल्लियां रखी गई थीं, जिससे सफाई संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं. बिल्लियों के कारण सोसाइटी में दुर्गंध और अत्यधिक शोर की स्थिति बनी हुई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लैट मालिक को बिल्लियों को उचित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसके तहत, उन्हें जल्द से जल्द फ्लैट को खाली कराने और सफाई की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इस घटना को सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. सोसाइटी वालों का कहना है कि हमें ये नहीं मालूम था कि फ्लैट में 300 से भी ज्यादा बिल्लियां हैं.