Political News: संसद में बढ़ेगी बीजेपी की ताकत ! 7 विपक्षी सांसद हाथ सकते हैं भाजपा का हाथ, मंत्री के दावे से आया सियासी भूचाल

Political News: संसद में बीजेपी की ताकत बढ़ने वाली है। विपक्ष के 7 नेता सत्ता पक्ष से संपर्क में हैं। जल्द की ये सांसद भाजपा में शामिल भी हो सकते हैं। इस बात का दावा खुद मंत्री ने की है...

बीजेपी
संसद में बढ़ेगा बीजेपी का कद?- फोटो : social media

Political News:  बीजेपी की ताकत संसद में बढ़ने वाली है। 7 विपक्षी सांसद पार्टी के संपर्क में हैं और जल्द ही बीजेपी का हाथ में थाम सकते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है। वहीं इस दावे से सियासी भूचाल आया तय है। दरअसल, महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। राज्य के जल संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने रविवार को दावा किया कि विपक्षी दलों के कुछ सांसद, खासकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में संसद में बीजेपी का संख्याबल बढ़ेगा।

ठाकरे ब्रांड अपनी प्रासंगिकता खो चुका है

सोलापुर जिले के पंढरपुर मंदिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाजन ने कहा कि पहले चार सांसद बीजेपी के संपर्क में थे। अब तीन और जल्द ही जुड़ सकते हैं। ये अलग-अलग दलों से हैं लेकिन अधिकतर शिवसेना (UBT) से हैं। महाजन ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा कि, ठाकरे ब्रांड पहले ही अपनी प्रासंगिकता खो चुका है। बालासाहेब ठाकरे असली शिवसेना के प्रतीक थे लेकिन 2019 में कांग्रेस से गठबंधन कर उद्धव ने उनकी विचारधारा का त्याग कर दिया। उसी समय से ठाकरे ब्रांड खत्म हो गया।

जब रोम जल रहा था, नीरो बांसुरी बजा रहा था

इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी उद्धव ठाकरे पर हमला बोला। उन्होंने उद्धव का नाम लिए बिना कहा कि, कुछ लोग तब भी जश्न मना रहे हैं जब उनकी पार्टी से लोग लगातार बाहर जा रहे हैं। जब रोम जल रहा था, तब नीरो बांसुरी बजा रहा था उसी तरह की स्थिति है।

विपक्ष की आलोचना पर भी हमला

शिंदे ने विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग की आलोचना को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि, जब चुनाव हारते हैं तो आयोग को दोष देते हैं। आत्मनिरीक्षण करने की बजाय सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है।