अजित पवार की मौत पर राजनीति करनेवाली ममता बनर्जी पर भड़के देवेंद्र फड़वनीस, बोले- 'शरद पवार ने दुर्घटना माना, तो दीदी को साजिश क्यों दिख रही?'

बारामती विमान हादसे में अजित पवार के निधन और उस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दी गई 'साजिश' वाली टिप्पणी ने देश की राजनीति में उबाल ला दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर तीखा पलटवार किया है।

अजित पवार की मौत पर राजनीति करनेवाली ममता बनर्जी पर भड़के दे

Mumbai : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के निधन को राजनीतिक साजिश बताने वाली ममता बनर्जी की टिप्पणी को 'घृणित और निंदनीय' करार दिया है। फडणवीस ने कहा कि जब खुद शरद पवार इसे एक दुर्घटना मान चुके हैं, तब ऐसी बयानबाजी समाज में गलत संदेश देती है।

"किसी की मौत पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण"

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि किसी की मृत्यु को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना राजनीति के गिरते स्तर का प्रमाण है। उन्होंने बनर्जी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े होने और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने का है।

शरद पवार के बयान का दिया हवाला

फडणवीस ने याद दिलाया कि वरिष्ठ नेता शरद पवार स्वयं स्पष्ट कर चुके हैं कि अजित पवार का निधन एक दुखद दुर्घटना थी और इस पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार के सबसे बड़े सदस्य की स्पष्टोक्ति के बावजूद ममता बनर्जी का साजिश वाला दावा न केवल असंवेदनशील है, बल्कि बेहद पीड़ादायक भी है।

 "महाराष्ट्र का अपमान कर रही हैं ममता दीदी"

फडणवीस ने अजित पवार को महाराष्ट्र का एक बेहद लोकप्रिय नेता बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी मौत को राजनीतिक रंग देना न केवल अमानवीय है, बल्कि पूरे महाराष्ट्र की भावनाओं का अपमान करने जैसा है। उन्होंने ममता बनर्जी से अपने बयान पर पुनर्विचार करने और ऐसी टिप्पणियों से बचने की अपील की।

ममता बनर्जी की 'विवादास्पद' टिप्पणी क्या थी?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अजित पवार के विमान हादसे को राजनीतिक एंगल देते हुए इसे एक साजिश से जोड़ा था। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा: "मुझे पता चला था कि अजित पवार दो दिन पहले बीजेपी छोड़ने वाले थे और आज यह घटना हो गई। जब देश में राजनीतिक नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता का क्या होगा? हमें किसी एजेंसी पर नहीं, सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है।"

एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल

ममता बनर्जी ने अपने बयान में केंद्रीय एजेंसियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सभी जांच एजेंसियां 'समझौता' कर चुकी हैं और वे अब निष्पक्ष नहीं रहीं। उनके इस बयान ने न केवल केंद्र सरकार बल्कि जांच तंत्र की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसका फडणवीस ने पुरजोर विरोध किया है।