Crime News: तस्करी का बड़ा खुलासा, 6.5 करोड़ की चीनी खेप में नकली सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने और जूते जब्त
Crime News: राजस्व आसूचना निदेशालय ने अवैध आयात के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चीनी खिलौनों, नकली सौंदर्य प्रसाधनों और बिना ब्रांड वाले जूतों की भारी खेप जब्त की है।

तस्करी का बड़ा खुलासा- फोटो : social Media
Crime News: राजस्व आसूचना निदेशालय की मुंबई इकाई ने अवैध आयात के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चीनी खिलौनों, नकली सौंदर्य प्रसाधनों और बिना ब्रांड वाले जूतों की भारी खेप जब्त की है। जब्त किए गए सामान की कीमत 6.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह, हजीरा बंदरगाह, कांडला एसईजेड और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित आईसीडी पियाला में तस्करी के खिलौनों से भरे 10 कंटेनरों को चिन्हित किया। जांच के दौरान इन कंटेनरों में भारी मात्रा में खिलौने, नकली कॉस्मेटिक्स और बिना ब्रांड वाले जूते बरामद हुए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ये सामान विदेश व्यापार नीति और खिलौना (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश, 2020 का उल्लंघन करते हुए बिना बीआईएस (BIS) प्रमाणन के आयात किए गए थे