स्टूडियो में 17 बच्चों सहित 19 को बंधक बनानेवाले को पुलिस ने इनकाउंटर में किया ढेर, सभी बच्चों को बचाया

स्टूडियो में 17 बच्चों सहित 19 को बंधक बनानेवाले को पुलिस ने

Mumbai  - मुंबई के पवई इलाके के एक स्टूडियो में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। आरोपी रोहित आर्या ने 17 बच्चों सहित कुल 19 लोगों को बंधक बना लिया था। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन आरोपी रोहित आर्या पुलिस कार्रवाई के दौरान एनकाउंटर में मारा गया।

बता दें कि पवई के RA स्टूडियो मेंरोहित आर्यने 17 बच्चों समेत कुल 19 लोगों को किडनैप कर लिया था. पवई के RA स्टूडियो में बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था लेकिन वहां उन्हें बंधक बना लिया गया. बच्चों को बंधक बनाने की जानकारी जैसे हीमुंबईपुलिस को मिली, पुलिस तुंरत हरकत में आई और बच्चों को सकुशल बचा लिया.

पुलिस पर चलाई गोली

पवई के आर ए स्टूडियो में 17 बच्चों, 1 बुजुर्ग नागरिक और 1 आम शख्स को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य को पुलिस ने एयरगन और कुछ संदिग्ध केमिकल पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था. इस दौरान रोहित ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने रोहित पर भी गोलियां चलाईं

एक घंटे की कार्रवाई में बंधकों को बचाया

रोहित आर्या ने दोपहर लगभग 1:45 बजे 17 बच्चों, एक सीनियर सिटिजन और एक अन्य नागरिक को स्टूडियो में बंधक बना लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल कमांडो की टीमें हरकत में आईं। पुलिस और कमांडो ने करीब एक घंटे तक चली कार्रवाई में सभी 19 बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गोली लगने से हुई आरोपी की मौत

पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुई फायरिंग में आरोपी रोहित आर्या को गोली लगी। उसे गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक एयरगन और कुछ केमिकल बरामद किया है।

ऑडिशन के बहाने बुलाया था बच्चों को

हालांकि पुलिस ने आरोपी को मार गिराया और बंधकों को बचा लिया, लेकिन अब तक आरोपी रोहित आर्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कथित तौर पर 100 से ज्यादा बच्चों को ऑडिशन के लिए स्टूडियो में बुलाया था। पुलिस अब इस घटना की गहन जांच कर रही है कि आखिर इतने सारे बच्चों को बंधक बनाने के पीछे उसका क्या उद्देश्य था।