LATEST NEWS

घर में हुआ विवाद तो MLA के बेटे ने प्लेन से मचाया तांडव,अपहरण की आशंका से प्रदेश हुआ हलकान, पुलिस के भी उड़े होश

विधायक के जिस बेटे के अपहरण की आशंका से पुलिस घंटे परेशान रही, असल में कुछ ही मामला निकला, विधायक के लाडले ने गुस्से में अपना प्राइवेट प्लेन से चला गया। जिसके बाद यह खबर सामने आई कि उसे किडनैप कर लिया गया है।

घर में हुआ विवाद तो MLA के बेटे ने प्लेन से मचाया तांडव,अपहरण की आशंका से प्रदेश हुआ हलकान, पुलिस के भी उड़े होश

N4N DESK - महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व शिवसेना विधायक तानाजी सावंत के बेटे ऋषिकेश के गायब होने के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। जिस युवक की तलाश में प्रदेश की पुलिस अपहरण की आशंका से परेशान रही। असलियत में कहानी कुछ और ही निकली है। 

बताया गया कि युवक का अपहरण नहीं हुआ था। बल्कि घर में हुए विवाद के बाद अपने प्राइवेट प्लेन को लेकर चला गया था। वहीं विधायक पिता को इसकी जानकारी नहीं थी और उन्होंने पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दे दी। 

सोमवार का है मामला 

दरअसल सोमवार को सिंहगढ़ थाने में पूर्व मंत्री के बेटे के अपहरण की खबर आई, फिर गायब होने की खबर आई। बताया गया कि सिंहगढ़ रोड के एयरपोर्ट एरिया से ऋषिराज को चार अपहरणकर्ताओं ने स्विफ्ट गाड़ी में बिठा लिया। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला जिन्हें किडनैपर समझा गया, असल में वह ऋषिकेश के दोस्त थे और उनके साथ बैंकॉक जा रहे थे।

 वापस लौटने के दिए निर्देश

फिलहाल तानाजी सावंत के बेटे के साथ पुणे पुलिस ने संपर्क कर लिया है। पुलिस ने फ्लाइट कंपनी से भी संपर्क किया है. फ्लाइट को वापस चेन्नई लौटने के लिए कहा गया है। वहीं पूर्व मंत्री सावंत ने अपहरण की आशंका को खारिज किया और कहा कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ है। तानाजी सावंत ने कहा कि हम सिर्फ इसलिए चिंतित हैं क्योंकि वह मुझे या मेरे बड़े बेटे को बताए बिना एयरपोर्ट के लिए निकल गया।

मामले में पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ऋषिराज सावंत लोहेगांव इलाके में हवाई अड्डे से विमान में सवार हुए।  उन्होंने कहा कि हमने सिंहगढ़ रोड थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।


Editor's Picks