Ajit Pawar: बारामती के आसमान में टूटा सियासत का सितारा? विमान हादसे में अजित पवार समेत 5 की मौत की खबर से लोग सन्न, देश की राजनीति में मातम का माहौल
Ajit Pawar:पीएम मोदी ने अजित पवार को “जमीनी स्तर से जुड़े, मेहनती और गरीबों-वंचितों की आवाज़ बुलंद करने वाला नेता” बताया।
Ajit Pawar:महाराष्ट्र की सियासत के कद्दावर चेहरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान हादसे का शिकार हुआ, जिसमें अजित पवार समेत कुल पांच लोगों के मारे जाने की सूचना सामने आई है। हालांकि प्रशासन की ओर से सभी पहलुओं पर जांच जारी है ।विमान में अजित पवार के साथ उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, दो सरकारी अधिकारी, एक अटेंडेंट और उड़ान भर रहे दोनों पायलट सवार थे। सभी के हताहत होने की खबरों ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। बारामती, जो अजित पवार की सियासी कर्मभूमि मानी जाती है, वहां ग़म, सन्नाटा और बेचैनी का माहौल है।
इस हादसे की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शोक संदेश साझा करते हुए अजित पवार को “जमीनी स्तर से जुड़े, मेहनती और गरीबों-वंचितों की आवाज़ बुलंद करने वाला नेता” बताया। उन्होंने इसे “बेहद चौंकाने वाला और दुखद” करार दिया।
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, संजय कुमार झा, गिरिराज सिंह समेत तमाम दलों के नेताओं ने भी गहरे दुख का इज़हार किया है। सियासत की सरहदें इस खबर के सामने बेमानी दिखीं सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, हर तरफ से संवेदनाओं और अफ़सोस के बोल सुनाई दिए। कई नेताओं ने इसे देश और महाराष्ट्र की राजनीति के लिए “अपूरणीय क्षति” बताया।
देश के कद्दावर नेताओं ने अजित पवार को श्रद्धांजलि पेश करते हुए इसे भारतीय राजनीति के लिए एक 'अपूरणीय क्षति' करार दिया है:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: "मैं गहरे सदमे में हूँ। अजित पवार जनसेवा के प्रति अपनी निष्ठा के लिए जाने जाते थे। महाराष्ट्र की समृद्धि के लिए उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।"
जीतनराम मांझी व चिराग पासवान: दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने इसे 'हृदय विदारक' बताते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में ईश्वर पवार परिवार को सब्र और हिम्मत दे।
गिरिराज सिंह व संजय झा: नेताओं ने कहा कि अजित पवार एक ऐसे अनुभवी जननेता थे जिनकी भरपाई करना नामुमकिन होगा। जेडीयू नेता संजय झा ने उनके शासन कौशल की तारीफ की।
सपा सांसद रामगोपाल यादव और कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत और कुछ अन्य नेताओं ने हालांकि यह भी कहा कि जब तक आधिकारिक पुष्टि सामने न आ जाए, तब तक हर पहलू की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच जरूरी है। कुछ नेताओं ने हादसे की परिस्थितियों पर सवाल उठाते हुए तकनीकी खामी या लापरवाही की आशंका भी जताई है।
अजित पवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक ताक़तवर ‘किंगमेकर’ के तौर पर देखा जाता रहा है। बारामती से लेकर मुंबई तक उनका सियासी असर, प्रशासनिक पकड़ और संगठन पर पकड़ किसी से छिपी नहीं थी। यही वजह है कि उनके निधन की खबर से महाराष्ट्र की राजनीति झकझोर दिया है।
फिलहाल, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और स्थानीय प्रशासन हादसे की जांच में जुटे हैं। ब्लैक बॉक्स, तकनीकी रिपोर्ट और मौसम संबंधी आंकड़ों की पड़ताल की जा रही है। देश भर की निगाहें अब आधिकारिक बयान और जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह साफ करेगी कि बारामती के आसमान में आखिर हुआ क्या और वाकई सियासत ने अपना एक और बड़ा सितारा खो दिया है।