Murder News: मोबाइल पर गेम खेलने की जिद्द कर रही थी 4 साल की मासूम, पिता ने पार की क्रूरता की हद, दिल दहला देगी घटना
Murder News: मोबाइल पर गेम खेलने की जिद्द करना 4 साल की मासूम को महंगा पड़ा। पिता ने तंग आकर उसकी हत्या कर दी। पढ़िए आगे...

Murder News: मोबाइल पर गेम खेलने की जिद्द ने एक मासूम से उसकी जिंदगी छीन ली। बेरहम पिता ने 4 साल की बेटी का पहले कत्ल किया और फिर उसके शव को समुद्र में फेंक दिया। यह दिल दहला देने वाली घटा मुंबई का है। जहां दक्षिण मुंबई के ससून डॉक इलाके में मंगलवार सुबह समुद्र में एक चार साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में यह दिल दहला देने वाला सच सामने आया कि बच्ची की हत्या उसके सौतेले पिता ने ही की थी।
गेम खेलने की आदत से परेशान था पिता
बताया जा रहा है कि आरोपी इमरान शेख ने मोबाइल गेम खेलने की आदत से परेशान होकर मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को समुद्र में फेंक दिया। वहीं मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे मछुआरे गोपी धनु को ससून डॉक के पास समुद्र में एक बच्ची का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत कोलाबा पुलिस को सूचना दी। बच्ची को सेंट जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जे.जे. अस्पताल भेजा गया।
पिता ने की मासूम की हत्या
पुलिस के अनुसार मृतक बच्ची की पहचान अमायरा इमरान शेख (4) के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि अमायरा मोबाइल पर देर रात तक गेम खेलने की जिद्द किया करती थी। सोमवार देर रात करीब 3 बजे भी वह मोबाइल मांग रही थी। इससे नाराज होकर सौतेले पिता इमरान शेख उसे बाइक पर बैठाकर दक्षिण मुंबई ले गया। वहां एक सुनसान जगह पर उसने गला घोंटकर अमायरा की हत्या कर दी और शव को समुद्र में फेंक दिया।
पहले खुद ही दर्ज करवाई थी गुमशुदगी
दिलचस्प बात यह है कि बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार रात को ही एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी। जिसमें इमरान और उसकी पत्नी नाजिया शेख दोनों शामिल थे। उन्होंने पुलिस को बताया था कि अमायरा खेलने के लिए बाहर गई थी और वापस नहीं लौटी। मगर जब मंगलवार सुबह शव मिलने की सूचना सभी थानों में भेजी गई और नाजिया को शव की पहचान के लिए बुलाया गया तो उसने पुष्टि की कि शव उसकी बेटी अमायरा का ही है। इसके बाद पुलिस को इमरान पर शक हुआ।
हत्या के बाद मोबाइल किया बंद
शव मिलने के बाद इमरान ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और फरार हो गया। मंगलवार रात पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
दोनों के पहले से थे बच्चे
जानकारी के मुताबिक नाजिया शेख की पहली शादी से चार बच्चे हैं। डेढ़ साल पहले उसने तलाक लिया था। वहीं इमरान शेख की भी पहली पत्नी सायना की करीब एक महीने पहले मौत हो चुकी है। उससे भी उसके तीन बच्चे हैं। नाजिया और इमरान ने 25 मार्च को शादी की थी और दोनों परिवार एक साथ रह रहे थे। नाजिया एक प्राइवेट फर्म में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती है, जबकि इमरान बेरोजगार है और घर पर ही रहता था। कोलाबा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इमरान शुरू में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने में पत्नी के साथ था। लेकिन जब शव मिला तो वह अचानक फरार हो गया। अब हत्या की पुष्टि हो चुकी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।