पुलिस की कस्टडी से हथकड़ी छुड़ाकर सत्ताधारी दल का विधायक फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान एक पुलिसकर्मी को मारी गोली

N4n Desk - अब तक शातिर अपराधियों को पुलिस की कस्टडी से भागने की घटनाएं सामने आती थी। अब विधायक भी इसमें शामिल हो गये हैं। पंजाब में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। विधायक के इस तरह भागने की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
फॉर्च्यूनर से भागे माननीय
पठान माजरा और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए, जिनमें से पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, जबकि पुलिस टीम स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा कर रही है।
पूर्व पत्नी से दुष्कर्म का केस, अपनी सरकार पर लगाए आरोप
जानकारी के अनुसार यह गिरफ्तारी धारा 376 के एक पुराने मामले में की गई है। जिसको लेकर पठानकोट माजरा ने एक दिन पहले आप सरकार पर सवाल उठाए थे। कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। दिल्ली की आप टीम पंजाब पर हावी होने की कोशिश कर रही है और मेरी आवाज दबाई जा रही है।
एक दिन पहले हुआ गिरफ्तार
पंजाब के पटियाला जिले के सनौर हल्के से विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा को पुलिस ने हरियाणा के करनाल के गांव डबरी से गिरफ्तार किया था। खास बात यह है कि विधायक पठान माजरा की सुरक्षा कल ही पंजाब सरकार द्वारा वापस ले ली गई थी।
बताया जा रहा है कि पठान माजरा पिछले तीन-चार दिनों से अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अफसर कृष्ण कुमार को हालिया बाढ़ का सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया था।