Road Accident: सुबह सुबह भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत, मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर

Road Accident: सुबह सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां मदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

सड़क हादसा
सड़क हादसे में 10 की मौत - फोटो : social media

Road Accident: सड़क हादसे में कई लोग अपना जान गंवा दे रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी खाटू श्याम की दर्शन कर लौट रहे थे तभी घटना के शिकार हो गए। वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।  

खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे श्रद्धालु

दरअसल, पूरा मामला राजस्थान का है। जहां जिले में बुधवार सुबह खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।

 पिकअप में ट्रक ने मारी टक्कर 

जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के बाद पिकअप से वापस लौट रहे थे। दौसा में रास्ते में उनकी गाड़ी एक बड़े ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 7 बच्चों और 3 महिलाओं की जान चली गई। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

10 की मौत

दौसा एसपी सागर राणा ने घटना को लेकर बताया कि हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 7-8 घायल गंभीर हालत में जयपुर रेफर किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के  बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।