School Closed: 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश, जानिए क्यों लिया गया फैसला

School Colsed: जिला प्रशासन ने 17 से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। पढ़िए आगे...

School Closed
School Closed- फोटो : social media

School Closed: श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 17 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार, इस अवधि में जिले के सभी बोर्डों के तहत संचालित प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। यह निर्णय बच्चों और स्कूल बसों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

17 से 23 तक स्कूल रहेंगे बंद

गौरतलब है कि श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है और 23 जुलाई को जलाभिषेक होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद सीमा के रास्ते राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों की ओर जाते हैं। भारी भीड़ और सड़कों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

डीएम का आदेश 

जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश के तहत यह आदेश जारी किया गया। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि 17 से 23 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थान पूर्णत: बंद रहेंगे, ताकि छात्रों, शिक्षकों व अन्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।