Road accident - बारात लेकर जा रहे दूल्हे सहित पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत, खुशियों की जगह परिवार में पसरा मातम

Road accident - बारात लेकर जा रहे दूल्हे सहित पांच लोगों की

N4N Desk - शादी  से पहले ही दूल्हा सहित पांच लोगों  की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह दिल दहलानेवाली घटना यूपी के संभल में हुई। जहां शुक्रवार शाम करीब सबा सात बजे यह  हादसा हुआ। हादसे में दूल्हा, उसकी भाभी,  भतीजी सहित दस लोग सवार थे, जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। 

बताया गया घर से बारात निकलने के दस मिनट बाद दुल्हे की गाड़ी जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर से  बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासौल जा रही थी। लेकिन रास्ते में बोलेरो  कार का संतुलन बिगड़ गया और तेजी के साथ दीवार से जा टकराई। 

हादसे के वक्त गाड़ी में लगभग 10 लोग सवार थे। घटना में दूल्हा सूरज पाल (19) पुत्र सुखराम, उसकी भाभी आशा (26) पत्नी लाल सिंह, आशा की दो वर्षीय बेटी ऐश्वर्या, दो वर्षीय विष्णु पुत्र मनोज और एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अवस्था में रवि पुत्र बच्चू सिंह, दूल्हे की बहन कोमल, एक अन्य बच्ची हिमांश और दो अज्ञातों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब दूल्हे को ले जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो कार नियंत्रण खो बैठी और जनता इंटर कालेज की दीवार से जा टकराई। हादसे में दूल्हा समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौके मौत हो गई, जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह हृदयविदारक हादसा शुक्रवार शाम करीब सबा सात बजे उस समय हुआ जब जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर से बारात बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासौल जा रही थी। दूल्हे की गाड़ी घर से निकले महज दस मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई

बताया गया है कि बारात में शामिल नौ गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं, जिनमें गांव के अन्य लोग और रिश्तेदार सवार थे। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार मूल रूप से राजस्थान का निवासी है और संभल क्षेत्र में मेहनत-मजदूरी करता है। शुक्रवार को भड़रइया नवमी के शुभ अवसर पर शादी समारोह आयोजित किया गया था। लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था

हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी दक्षिण अनुकृति शर्मा और क्राइम इंस्पेक्टर बलराम सिंह यादव मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर यादव ने घटनास्थल पर मिले पहचान पत्रों के आधार पर अन्य वाहनों को हादसे की सूचना दी। सभी घायलों और मृतकों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।