UP Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, होटल में मुलाकात और फिर जो हुआ....., जानिए क्या है पूरा मामला

UP Crime News: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है, जहां पेशे से एक व्यापारी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ होटल में बुलाकर बलात्कार किया और फिर शादी करने से इंकार कर दिया।N4N DESK : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने

UP Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, होटल में मुलाकात और फि
शादी का झांसा देकर युवती के साथ होटल में बुलाकर बलात्कार- फोटो : SOCIAL MEDIA

N4N DESK : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। इसके मुलाकात के बहाने से युवती को मिलाने के लिए बुलाया। होटल में ले जाकर रेप किया। इसके बाद शादी झांसा देता रहा। फिर यौन शोषण के बाद शादी को भी मना कर दिया।

पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटनास्थल लखनऊ पाए जाने पर विवेचना आलमबाग पुलिस को ट्रांसफर हुई। जिसके आधार पर पुलिस ने मऊ से आरोपित व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया।

शादी का झासा देकर करता था रेप

पुलिस ने बताया कि कोलकाता निवासी युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए अगस्त 2024 में मऊ निवासी मो. फैसल से हुई थी। आरोपित रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता है। कई बार बातचीत होने के बाद मो. फैसल ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। फिर सात फरवरी 2025 को मुलाकात के लिए बुलाया। कोलकाता से पीड़िता लखनऊ आकर आलमबाग के गीतराज होटल में रुकी। जहां फैसल भी साथ में था। आरोपित ने युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने की बात कही।

Nsmch

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक यौन शोषण करने के बाद आरोपितों ने शादी करने से मना कर दिया। कई बार कॉल करने पर फोन भी नहीं उठाया। सात फरवरी 2025 को पीड़िता ने कोलकाता के प्रगति मैदान कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। शुरुआती जांच में घटनास्थल आलमबाग मिलने पर विवेचना ट्रांसफर हुई थी। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि आरोपित मो. फैसल की तलाश के लिए टीम मऊ गई थी। बुधवार रात कोपागंज ठठेरी गली से आरोपित को गिरफ्तार किया गया। फैसल रिम गारमेंटस के नाम से दुकान चलाता है।