India Pakistan Tension: व्हाट्सएप डीपी में पाकिस्तान का झंडा लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने टांग लिया, जानिए क्या है पूरा मामला
India Pakistan Tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पुलिस सर्तक है। पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए रखी है। पुलिस की ओर से गड़बड़ करने वाला पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मचा है। पाकिस्तान भारत पर लगातार हमला कर रहा है। वहीं भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई भी जा रही है। वहीं देश के भीतर भी पुलिस सर्तक है। पुलिस और साइबर सेल देश के भीतर गद्दारी और अराजकता फैलाने वालों पर पैनी नजर बनाई हुई है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक को व्हाट्सएप की डीपी पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार बीती 7 मई को ग्राम रुकनपुर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ने अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो में एक महिला द्वारा पकड़ा गया पाकिस्तान का झंडा लगाया है। सूचना मिलते ही भावनपुर पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी दिलशाद पुत्र सिराजू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की। जिसमें उक्त तस्वीर डीपी पर लगी पाई गई। एक काले रंग का Redmi मोबाइल जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की इस हरकत से भारत की एकता और अखंडता को आघात पहुंचा है और समाज में अलगाव की भावना उत्पन्न हो सकती थी।
ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं
वहीं भावनपुर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि ऐसे किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासतौर पर उस समय जब देश हाई अलर्ट मोड में है और सीमाओं पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।