Sasur Bahu love Story: ना उम्र दिखा - ना रिश्ता, मोहब्बत में ससुर की माशूका बनी बहू, तीन बच्चों की माँ प्यार में किया बड़ा कांड

Sasur Bahu love Story: सास दामाद के फरार होने के बाद अब बहू ससुर के साथ फरार हो गई है। मामला यूपी के इटावा का है। जहां बहू अपनी दो बेटियों के साथ फरार हो गई है।

फरार
ससुर के साथ बहू फरार- फोटो : social media

Sasur Bahu love Story:  बिहार के पड़ोसी राज्य यूपी से आए दिन अजीबो गरीब मामले सामने आते रहते हैं। बीते कुछ दिन पहले ही एक मामला सामने आया जहां सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। वहीं अब एक और चौंकाने वाले मामला सामने आए हैं जहां बहू अपने चाचा ससुर के साथ ही फरार हो गई है। यही नहीं बहू अपने साथ अपने दो बच्चों को लेकर भी गई है वहीं एक बेटे को छोड़ कर चली गई है। दूसरी ओर उसके पति ने अपनी पत्नी पर 20 हजार रुपए इनाम की घोषणा भी कर दी है। 

सास के साथ फरार हुई बहू 

दरअसल, पूरा मामला यूपी जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के पूरनपुरा गांव का है। जहां एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर अपने ही चाचा ससुर के साथ फरार हो गई। जबकि अपने एक बेटे को पीछे छोड़ गई। इस घटना से हैरान परिवार ने महिला और बच्चों को तलाशने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, पूरनपुरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार की शादी 2014 में हुई थी। वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर हैं और उनके तीन बच्चे हैं  एक बेटा और दो बेटियां हैं।

दो बेटी को साथ ले गई माँ बेटे को छोड़ा 

जितेंद्र ने बताया कि 3 अप्रैल को वे टैक्सी लेकर कानपुर गए थे। लौटने पर देखा कि उनकी पत्नी और दोनों बेटियां घर से गायब थीं, जबकि बेटा घर पर ही मिला। उसी दिन से परिवार के एक सदस्य, चाचा नंदराम भी लापता हैं। परिवार ने पहले अपनी ओर से एक महीने तक तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो ऊसराहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस की छानबीन के बाद भी जब कोई सफलता हाथ नहीं लगी तो जितेंद्र और उनके पिता श्याम किशोर ने 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। श्याम किशोर ने कहा, “बहू हमारे छोटे भाई नंदराम के साथ चली गई है। गांव में लोग मजाक उड़ा रहे हैं। हमें सिर्फ अपने बच्चे चाहिए। बहू को रहना है तो रहे, नहीं रहना तो जाए।”

पति ने दर्ज कराया गुमशुदगी की रिपोर्ट 

जितेंद्र ने कहा कि, “नंदराम हमारे घर आता-जाता था। वह मेरी पत्नी के चाचा ससुर हैं। समझ नहीं आता ये सब कैसे हो गया। मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।” इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, “पूरा मामला ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतीय चौकी का है। महिला और बच्चों के लापता होने की शिकायत पहले गुमशुदगी के तौर पर दर्ज की गई थी। अब अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। महिला और बच्चों की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”