Cloudburst in Chamoli: बादल फटने से फिर भारी तबाही, मलबे से घर-दुकान दबे, कई लापता, राहत-बचाव कार्य जारी
Cloudburst in Chamoli: बादल फटने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिला है। मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।वहीं राहत बचाव कार्य भी जारी है...

Cloudburst in Chamoli: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के बीच शुक्रवार देर रात चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। रात करीब 1 बजे हुई इस घटना में एसडीएम आवास, तहसील परिसर और कई आवासीय भवनों में मलबा घुस गया। कस्बे की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं और कई वाहन मलबे में दब गए।
युवती मलबे में दबकर लापता
थराली कस्बे के पास स्थित सागवाड़ा गांव में एक युवती मलबे में दब गई, जिसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। बादल फटने से भारी नुकसान सामने आया है। थराली बाजार से पहले कई दुकानें बह गईं, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास 10-12 फीट तक मलबा भर गया। एसडीएम आवास की दीवार टूट गई। वहीं राडिबगढ़, सागवाड़ और कोटदीप गांवों में भूस्खलन का मलबा घरों में घुसा और तहसील परिसर में खड़े कई वाहन दब गए हैं।
प्रशासन अलर्ट पर
जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है। थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा कि तीन जगहों पर बादल फटने की घटना हुई है। लगातार बारिश के बीच लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। एहतियात के तौर पर थराली तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।