I Love Muhammad poster:मस्जिद में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर लगाने पर विवाद, पुलिस ने तत्काल हटवाया पोस्टर
I Love Muhammad poster: एक बार फिर धार्मिक पोस्टर को लेकर विवाद सामने आया है। नगर की रोशन मस्जिद में “आई लव मुहम्मद” का पोस्टर लगाए जाने पर हिंदुवादी संगठनों ने नाराजगी जताई।

I Love Muhammad poster: एक बार फिर धार्मिक पोस्टर को लेकर विवाद सामने आया है। नगर की रोशन मस्जिद में “आई लव मुहम्मद” का पोस्टर लगाए जाने पर हिंदुवादी संगठनों ने नाराजगी जताई। सूचना मिलने पर लालकुआं पुलिस तत्काल हरकत में आई और पोस्टर को हटा दिया।उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं की घटना है।
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को कुछ संगठनों को मस्जिद परिसर में पोस्टर लगाए जाने और नगर में जुलूस निकाले जाने की जानकारी मिली, जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सुभाष नागर और मनोज गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और आपत्ति दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद से पोस्टर हटवा दिया।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने बताया कि सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई और पोस्टर हटाया गया है। उन्होंने कहा कि “क्षेत्र की शांति व्यवस्था को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।”
पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। हालांकि जुलूस निकाले जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है।