जानलेवा साबित हुई कड़ाके की ठंड: ट्रेनिंग ले रहे शिक्षक को आया दिल का दौरा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक की हार्ट अटैक से जान चली गई। मृतक शिक्षक की पहचान मोकामा निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है।

जानलेवा साबित हुई कड़ाके की ठंड: ट्रेनिंग ले रहे शिक्षक को आ

Araria  - बिहार में पड़ रही भीषण ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है। अररिया जिले के फारबिसगंज स्थित डायट (DIET) में पांच दिवसीय प्रशिक्षण लेने आए जोकीहाट के एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद शिक्षा जगत और मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। 

हास्टल के द्वार पर टहलते समय गिरे शिक्षक

मृतक शिक्षक की पहचान 50 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो पटना जिले के मोकामा के मूल निवासी थे। वे जोकीहाट प्रखंड के महलगांव पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़ैल में कार्यरत थे। डायट प्राचार्य आफताब आलम ने बताया कि मंगलवार सुबह दिनेश कुमार हॉस्टल के गेट के पास टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। 

इलाज के दौरान सदर अस्पताल में तोड़ा दम

शिक्षक के गिरते ही डायट कर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में फारबिसगंज अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नंद किशोर ने पुष्टि की कि शिक्षक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। 

डॉक्टरों की चेतावनी: दिल के मरीजों के लिए घातक है यह ठंड

सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, मृतक पहले से ही हार्ट के मरीज थे। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि कड़ाके की ठंड दिल के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक होती है, क्योंकि ठंड में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं जिससे हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। 

शिक्षा जगत में शोक की लहर

शिक्षक दिनेश कुमार सोमवार से ही 6 से 8वीं कक्षा के प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किए गए थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु पर विद्यालय के एचएम विवेकानंद वर्णवाल, शिक्षक नंद किशोर विश्वास, दीपक कुमार और मोहम्मद इब्राहिम सहित कई सहयोगियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है।