Bihar Student News: भोजन में कीड़ा मिलने से छात्रों में आक्रोश, स्कूल में जमकर हुई तोड़फोड़, 135 छात्र निष्कासित

Bihar Student News: अररिया के अंबेडकर आवासीय विद्यालय में भोजन में कीड़ा मिलने के बाद हुए हंगामे में 135 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। प्रशासन ने इसे अनुशासनहीनता करार दिया है।

Bihar Student News
Bihar Student News- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Student News: बिहार के अररिया जिले में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय इन दिनों विवादों के केंद्र में है। 16 मई 2025 की रात को विद्यालय में भोजन के दौरान एक छात्र की थाली में कीड़ा गिर जाने की घटना ने इतना तूल पकड़ लिया कि देखते ही देखते यह हंगामे और तोड़फोड़ में बदल गया।

प्रशासन के अनुसार, घटना के समय तेज आंधी के कारण बिजली गुल थी, और संभवतः उसी दौरान कीड़ा भोजन में गिरा। हालांकि, बच्चों ने इसे लेकर भारी नाराजगी जताई और स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। रसोइयों के साथ दुर्व्यवहार और स्कूल प्रशासन को जान से मारने की धमकी तक दी गई।

स्कूल प्रशासन ने 135 छात्रों को किया निष्कासित

इस घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार पंडित ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर में तीन छात्रों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि कक्षा 9 से 12 तक के 135 छात्रों को अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है।

Nsmch
NIHER

प्रधानाध्यापक का कहना है कि नामजद छात्रों ने जानबूझकर अफवाह फैलाकर अन्य छात्रों को उकसाया, और इसके बाद सीसीटीवी कैमरों के तार खींचकर फुटेज मिटाने का प्रयास किया गया। स्कूल की खिड़कियां, कुर्सियां, टेबल और शौचालय तक को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे लगभग 1.5 लाख रुपये की सरकारी संपत्ति को क्षति हुई।

विद्यालय प्रशासन ने दी चेतावनी, पुलिस जांच में जुटी

एफआईआर में यह भी दर्ज है कि छात्रों ने मेस इंचार्ज नीरज कुमार और अन्य शिक्षकों को स्कूल से बाहर निकालने और हत्या की धमकी दी। विद्यालय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी शिक्षक के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी इन्हीं निष्कासित छात्रों की होगी।थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।