Illegal mining - अवैध खनन रोकने गई माइनिंग टीम पर हुआ हमला, इंस्पेक्टर सहित तीन जवान घायल, जब्त ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए

Illegal mining - नहर से अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करने पहुंची माइनिंग की टीम पर रेत माफिया के लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें माइनिंग इंस्पेक्टर सहित चार घायल हो गए।

Illegal mining - अवैध खनन रोकने गई माइनिंग टीम पर हुआ हमला,

Araria - अररिया में रेत माफियाओं द्वारा माइनिंग  और जल संसाधन की टीम पर हमला किया गया है। जिसमें माइनिंग इस्पेक्टर सहित होमगार्ड के तीन जवान घायल हो गए हैं। वहीं इस हमलावरों ने जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़ा लिया और अपने साथ लेकर चले गए। खनन पदाधिकारी अभिजित कुमार ने इस हमले की पुष्टि की है। 

टीम पर पर 50-60 लोगों ने किया हमला

हमले में घायल माइनिंग इंस्पेक्टर मो.अरमान ने बताया कि सिंचाई प्रमंडल बथनाहा के द्वारा लगातार सूचना मिली कि पूर्णिया केनाल नहर से अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर खरीद बिक्री की जा रही थी। इसको लेकर आज माइनिंग टीम होमगार्ड जवान और सिंचाई प्रमंडल बथनाहा के सहायक अभियंता के साथ पहुंचे तो एक ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया।

जान बचाने के लिए भागे

उन्होंने बताया कि तभी आचनक नहर के बांध के समीप 50 से 60 की संख्या में आए अज्ञात व्यक्ति ने खनन विभाग टीम और बथनाहा टीम पर जानलेवा हमला करते हुए ट्रैक्टर को छुड़ाकर लेकर चले गए। किसी तरह जान बचाकर हमलोग वहा से भागे।  उन्होंने बताया की फारबिसगंज में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है. वहीं खनन पदाधिकारी अभिजित कुमार ने बताया की घटना हुई है.विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Nsmch

वहीं बथनाहा सिंचाई प्रमंडल के सहायक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि रामपुर के बारहढीह पूर्णिया केनाल (नहर) पर मिट्टी काटा जा रहा था तो एक ट्रैक्टर को पकड़कर ले जा रहे थे. तभी रामपुर उत्तर गांव के 50 से 60 लोग पहुंचे गए और सभी को गाड़ी से खींचकर पीटने लगे और गाड़ी छुड़ाकर लेकर चले गए।