Bihar News: पति ने पढ़ा-लिखा कर पत्नी को बनाया शिक्षिका, अररिया में अब 20 साल के प्रेमी संग हुई फरार
Bihar News: अररिया जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पंचायत शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर 20 वर्षीय युवक सुनील राम के साथ फरार हो गई। पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिक

अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के तमघट्टी गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। पंचायत शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर 20 वर्षीय युवक सुनील राम के साथ फरार हो गई। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है।
पति ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित पति रंजन कुमार राना, जो पूर्णिया जिले के झील टोला के निवासी हैं, ने बुधवार को बौंसी थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्होंने सब्जी और अखबार बेचकर अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और शिक्षिका बनने तक हरसंभव सहयोग किया, लेकिन अब वह अपने परिवार को छोड़कर चली गई है।
एक साल से परिवार से दूर थी शिक्षिका
रंजन कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी पिछले एक साल से उनसे और बच्चों से संपर्क नहीं कर रही थी। वह तमघट्टी वार्ड नंबर 16 में किराए के मकान में रहती थी और वहीं से स्कूल जाती थी। रंजन ने आरोप लगाया है कि लक्ष्मी को सुनील राम, अनिल राम और भरत राम की पत्नी ने साजिश के तहत अगवा कर लिया है।
युवक के पिता ने किया आरोपों से इनकार
वहीं, आरोपी युवक सुनील राम के पिता भरत राम ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बेटा तीन दिन पहले ही घर लौटा था और उसे किसी भी साजिश में शामिल नहीं बताया।
बिना सूचना के स्कूल से भी गायब शिक्षिका
प्राथमिक विद्यालय कूड़ा टोल तमघट्टी के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि लक्ष्मी कुमारी गुरुवार से स्कूल नहीं आई और न ही उन्होंने कोई सूचना दी है। पिछले दो दिनों से उनकी उपस्थिति ई-शिक्षा कोष पोर्टल और उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
बौंसी थाना प्रभारी विकास पासवान ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस शिक्षिका और युवक के ठिकाने का पता लगाने का प्रयास कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।