Bihar News: बिहार की महिला का दिल्ली में निर्मम हत्या, साधु के वेश में घर में घुसा पति, फिर हथौड़े से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
Bihar News: बिहार की एक महिला को दिल्ली में उसकी के पति ने हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। पति पहले साधु के वेश में घर में घुसा और फिर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

Bihar News: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। 50 वर्षीय महिला किरण झा की बुधवार तड़के उसके अलग रह रहे पति प्रमोद झा उर्फ पप्पू (60) ने घर में घुसकर हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति साधु के वेश में घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया।
खून से लथपथ मिली पत्नी
डीसीपी (साउथ) अंकित चौहान ने बताया कि यह हमला पूरी तरह से योजनाबद्ध था। किरण को सुबह करीब 4 बजे उसकी बहू ने खून से लथपथ हालत में पाया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि किरण पिछले 10 वर्षों से घरेलू हिंसा के चलते अपने पति से अलग रह रही थी और नेब सराय में बेटे दुर्गेश, बहू कमल झा और पोती के साथ रहती थी। दुर्गेश बिहार के दरभंगा में एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं।
साधु के रुप में घर में किया प्रवेश
अधिकारियों के अनुसार, प्रमोद 1 अगस्त को बिहार के मुंगेर जिले से दिल्ली आया था। उसने अपने परिवार को धोखा देने और घर में प्रवेश पाने के लिए साधु का रूप धारण किया। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी के पास कोई स्थायी आमदनी का स्रोत नहीं था और वह अपनी पत्नी पर बिहार लौटने और खर्च उठाने के लिए दबाव बना रहा था। जिसे किरण ने साफ तौर पर नकार दिया था।
बिहार आने से किया इनकार तो कर दी हत्या
किरण की बेटी रोमा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां लंबे समय से अपने पति के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का शिकार रही थी। कुछ महीने पहले बिहार में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान प्रमोद ने सुधरने का दिखावा किया था। लेकिन जब किरण ने दोबारा उसके साथ जाने से इनकार किया तो उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात
पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद कर लिया है। वहीं, घर के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को रात 12:50 बजे कपड़े बदलते और फिर घर से बाहर निकलते देखा गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और दिल्ली के रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर टीमें तैनात की गई हैं। डीसीपी ने कहा कि, हम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई सुरागों पर काम कर रहे हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।