Bihar road accident:पेड़ से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मौत, सड़क पर मौत के तांडव से सहमे लोग
Bihar road accident:एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई। ...

Bihar road accident: एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के फारबिसगंज के किसान चौक के पास हुआ, जब एक बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी और आसपास के लोग सदमे में हैं।
मृतकों में 25 वर्षीय इंजार, 24 वर्षीय जासीम और 26 वर्षीय साहिल शामिल हैं। ये तीनों युवक मधुरा वार्ड संख्या 12, थाना जोगबनी के निवासी थे और एक ही बाइक पर सवार होकर गढ़हा चौक स्थित गैरेज जा रहे थे। बाइक की गति अत्यधिक तेज़ थी और अचानक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बाइक एक पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में शाहिद नामक एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इंजार और जासीम को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। यह हादसा इतना भयानक था कि पूरे क्षेत्र में दुख और शोक की लहर दौड़ गई।
यह घटना उस समय घटी जब जासीम का एक साल पहले ही विवाह हुआ था और बाकी दो युवक अविवाहित थे। इन तीनों युवकों का जीवन एक आकस्मिक और दर्दनाक तरीके से समाप्त हो गया।
फारबिसगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जानकारी दी कि मृतकों के परिवारवालों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। बावजूद इसके, पुलिस प्रशासन पूरी स्थिति का जायजा ले रहा है और इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
रिपोर्ट- राजेश कुमार