Bihar Crime - सांसद को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार इनाम, व्यापारियों से मांगी थी करोड़ों की रंगदारी

Bihar crime - सांसद को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाले अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पहले से रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं।

Bihar Crime - सांसद को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला गिरफ्ता

Araria - सांसद को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी का नाम विनोद राठौड़ उर्फ विनोद यादव बताया है। 

पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले  अररिया से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को बम से उड़ाने की धमकी देने की धमकी देने का मामला सामने आया था। जिसमें  कुख्यात विनोद राठौड़ उर्फ विनोद यादव को  गिरफ्तार किया  गया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुई था और जिले के टॉप 10 मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल था।

एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप

पुलिस ने  बताया कि  आरोपी ने फारबिसगंज और पूर्णिया के व्यापारियों से एक-एक करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। वह ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव का रहने वाला है। उसे अररिया-पूर्णिया जिले की सीमा पर करियात के पास महलगांव पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से दो किलोग्राम गांजा, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

कैसे हुई गिरफ्तारी

दरअसल कुख्यात विनोद राठौड़ उर्फ विनोद यादव कटिहार के एक भू-माफिया को जमीन कब्जा करने में मदद करने के लिए हथियार के साथ शूटर के रूप में कटिहार जा रहा था। इसी दौरान महलगांव पुलिस को इसकी भनक लगी और उसे करियात के पास धर दबोचा। 

शनिवार को पुलिस कार्यालय में अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि कुख्यात विनोद पर अररिया जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि विनोद ने हाल ही में सांसद प्रदीप कुमार सिंह से रंगदारी मांगते हुए उसने मोबाइल फोन पर बम से उड़ाने की धमकी दी थी। अररिया थाने में इसका मामला दर्ज है।

साल 2020 में कुख्यात ने फारबिसगंज थाना क्षेत्र के व्यवसायी मूलचंद गोलछा से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी, इस मामले में भी वह फरार चल रहा था। इसके अलावा वह पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और ओमी रथ बस के मालिक से रंगदारी मांगने एवं दहशत फैलाने के लिए गोली चलाने के मामले में वांछित है।

सात साल नेपाल के जेल में था बंद

विनोद 7 साल तक नेपाल की जेल में मादक पदार्थ के मामले में बंद था। उसको नेपाल की जेल से छुड़ाने में पूर्णिया के एक गैंगस्टर ने 2.30 लाख रुपये की मदद की थी। वह गैंगस्टर अभी भागलपुर जले में बंद है।