Bihar News : भोजपुर में तालाब में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : भोजपुर में तालाब में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.....पढ़िए आगे

ARA : भोजपुर जिले के बबुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवंचक तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक शिवंचक गांव के निवासी शैलेश कुमार का 7 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार है। घटना को लेकर आयुष के चाचा राम भजन राय ने बताया कि आयुष चार पांच बच्चों के साथ नहाने के लिए शिवंचक तालाब में गया था।
बारिश की वजह से तालाब में पानी भी ज्यादा थी और फिसलन भी हो गया था। वहीं नहाने के दौरान आयुष तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई। घटना करीब दोपहर ढाई बजे घटी थी। वहीं घटना के बाद करीब तीन बजे डूबने की सूचना परिजनों को मिली।
इसके बाद परिजन तालाब के पास गए और आयुष को तालाब से बाहर निकालकर कोईलवर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद आयुष को मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जहां शव का पोस्टमार्टम हुआ। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट