Bihar Road Accident : भोजपुर में टला बड़ा हादसा, अनियंत्रित बोलेरो ने 15 फीट गड्ढे में मारी पलटी, चालक हुआ जख्मी

Bihar Road Accident : भोजपुर में अनियंत्रित बोलेरो 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी. जिससे चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.......पढ़िए आगे

Bihar Road Accident : भोजपुर में टला बड़ा हादसा, अनियंत्रित ब
भोजपुर में सड़क हादसा - फोटो : ASHISH

ARA :  भोजपुर जिले में एक बार फिर बेलगाम रफ्तार का कर देखने को मिला है जहां की अनियंत्रित बोलेरो 15 फीट नीचे सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। वहीं इस घटना में बोलेरो का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कारनामे पुर थाना क्षेत्र के रमदतही रोड में तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो चालक के नियंत्रण होने के कारण सड़क किनारे 15 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बोलेरो में अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला । 

बताया जा रहा है की बोलेरो में केवल चालक ही था। दूसरा कोई सवार नहीं था। जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर जेसीबी बुलाकर बोलेरो को किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला। 

आरा से आशीष की रिपोर्ट