Bihar News : कोईलवर-छपरा फोरलेन पर कंटेनर में लगी भीषण आग, बिजली का तार छूने से हुआ हादसा, चालक की हुई दर्दनाक मौत
Bihar News : बिजली के तार की चपेट में आने से कंटेनर में भीषण आग लग गयी. जिससे ड्राईवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी.....पढ़िए आगे
ARA : कोईलवर-छपरा फोरलेन पर रविवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया, जब जमालपुर बाजार के पास एक बंद बॉडी कंटेनर अचानक आग की चपेट में आ गया। इस घटना में कंटेनर के चालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।
बिजली के तार से छूने पर लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर के समय हुआ। कंटेनर जब जमालपुर बाजार के समीप से गुजर रहा था, तभी वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया। तार छूते ही कंटेनर में अचानक आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा। इसी दौरान कंटेनर का चालक भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
चालक को मृत घोषित किया
हादसे की सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने तत्काल घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोईलवर पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की हुई पहचान
पुलिस ने मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया। मृतक की पहचान हो गई है। वह छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र स्थित माझी डुमरी गांव निवासी अमर प्रसाद का पुत्र आकाश कुमार प्रसाद था। इस घटना से फोरलेन पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ और जमालपुर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट