Ara News : आहर में भैंस धोने गए बुजुर्ग की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Ara News : आहर में भैस धोने के लिए गए बुजुर्ग की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

ARA : जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव स्थित आहर में डूबने से भैंस नहलाने गए एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव निवासी स्व.गोरख सिंह के 79 वर्षीय पुत्र सहनंद सिंह है एवं पेशे से किसान थे।
इधर, मृतक के बेटे राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे भैंस को लेकर गांव में स्थित आहर में नहलाने के लिए गए थे। जहां नहलाने के दौरान वह उसी आहर में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद लोग द्वारा उन्हें पानी से बाहर निकल गया और इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई।
सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है की मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी पानापती देवी व पुत्री रीता देवी, मुन्नी देवी, कोशिला एवं एक पुत्र राजेश सिंह है।
मृतक की बड़ी बेटी सुनैना देवी की मौत कुछ वर्ष हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी पानापती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आरा से आशीष की रिपोर्ट