Bihar Road Accident : भोजपुर में अज्ञात वाहन ने टोटो में मारी टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Road Accident : भोजपुर में अज्ञात वाहन ने टोटो में मार

ARA : भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बामपाली गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में रिक्शा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा ताप गांव निवासी राम भवन यादव के 32 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

मृतक के भाई रवि प्रकाश कुमार ने बताया कि उन्हें गजराजगंज थाना से फोन पर सूचना दी गई कि संजय कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि संजय मंगलवार की सुबह रिक्शा लेकर बामपाली की ओर गए थे, इसी बीच पुलिस की ओर से फोन आने पर परिवार को घटना की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि संजय कुमार का रिक्शा किसी तेज रफ्तार वाहन से टकरा गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।

आरा से आशीष की रिपोर्ट