Akshara Controversy: अक्षरा सिंह पर चढ़ा बुलंदी का नशा ! मंच से दी दर्शकों को खुलेआम गाली,वीडियो वायरल
Akshara Controversy: भोजपुरी की अदाकारा पर भी स्टारडम का अब नशा साफ दिखने लगा है। वे अब सरेआम मंच से दर्शकों का अपमान करने से नहीं चूक रही है।..

Akshara Controversy: कहते हैं बुलंदी का नशा सम्तों का जादू तोड़ देती है... शायद यहीं भोजपुरी की अदाकारा अक्षरा भी कर रही हैं। उनपर स्टारडम का ऐसा नशा चढ़ गया है कि वे अब अपने दर्शकों को गाली भी देने लगीं है।आरा में भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह ने सरेआम दर्शकों को गाली दी है। हिन्दू नव वर्ष कार्यक्रम के दौरान बखोरापुर में रविवार के रात ये घटना हुई.जहां भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह सरेआम दर्शकों को कुत्ता जैसे शब्द का प्रयोग की लेकिन आयोजकों को कोई दिलचस्पी नही दिखा की कलाकार को गलत शब्द का इस्तेमाल करने से रोका जाए.
बता दे कि भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में उद्योगपति अजय सिंह के द्वारा रविवार 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा था.इस कार्यक्रम में कई भोजपुरी और अन्य कलाकारों को सिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें अक्षरा सिंह भी आई थी.सब कुछ ठीक चल रहा था.इसी बीच दर्शकों में से कोई हूटिंग किया या पवन सिंह को ले कर कॉमेंट पास किया जिसके बाद अक्षरा सिंह मंच से आग बबूला होते हुए गाना गा रहे साथी कलाकार के मायक को रोकवा दी और दर्शकों को चैलेंज करने लगी कि हिम्मत हो तो आगे आये मैं शेरनी हूं डरने वालो में से नही हूं और तुमलोगो को मैं कुत्ता ही कह सकती हूं इससे ज्यादा के लायक नही हो. देर रात हुए प्रोग्राम में अक्षरा सिंह के द्वारा बोला गया वीडियो दिन में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वायरल होने के बाद शहर में तमाम चर्चाएं भी होने लगी कोई बोल रहा कि पवन सिंह के घर मे आ कर अक्षरा सिंह भोजपुरिया लोगो को गाली दे दी तो सोशल मीडिया पर लिख रहा है कि चितौड़गढ़ में आ कर राजपूतों को गाली दे कर चली गई.
बता दें कि बखोरापुर गांव में पहले भी बड़े-बड़े कलाकार आ कर देवी जागरण और कई प्रोग्राम कर चुके है लेकिन ऐसा गाली-गलौज खुलेआम मंच से कभी नही हुआ था.इस बार हिन्दू नव वर्ष मनाया जा रहा था जिसमें ऐसे कारनामे की आलोचना खूब हो रही है.हालांकि भोजपुर जिला में पहली बार धूमधाम से हिन्दू नव वर्ष को मनाया गया जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है लेकिन अक्षरा सिंह के शब्द और गाली की आलोचना भी सोशल मीडिया से ले कर चौक चौराहे पर हो रही है।