Bihar news: आरा बना जलजमाव का कैदी, सड़कों पर झील, विरोध में फूटा जनाक्रोश

Bihar news:आरा शहर की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है। गली, मोहल्ला और मुख्य सड़कों पर जलजमाव ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

Ara became a prisoner of water
आरा बना जलजमाव का कैदी- फोटो : reporter

Bihar news:आरा शहर की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है। गली, मोहल्ला और मुख्य सड़कों पर जलजमाव ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश का पानी सड़कों पर भरने से कई रास्ते पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि वाहन सवार हिचकोले खाते हुए सड़कों से गुजर रहे हैं और आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ जगदेव नगर ओवर ब्रिज पर स्थानीय लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज लोगों ने नगर निगम और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जलजमाव ने अब गंभीर रूप ले लिया है, घरों और दुकानों में नालों का गंदा पानी घुस चुका है।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि शहर की सड़कों पर साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं। अधिकतर चौक-चौराहों पर कचरा सड़ांध मार रहा है। बारिश होते ही यही कचरा सड़कों पर फैल जाता है और बड़े-बड़े नाले बजबजाने लगते हैं। हल्की बारिश के बाद भी सड़कों पर घंटों झील जैसा नजारा बना रहता है।

आंदोलनकारी मोहल्लेवासियों का कहना है कि नगर निगम की अनदेखी से लोग परेशान हैं। "गली और सड़कों पर गंदा पानी महीनों से जमा है, मगर जिम्मेदार लोग सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं," एक प्रदर्शनकारी ने कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जलजमाव से राहत नहीं मिली तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

इस बीच, आरा में आज बिहार पुलिस की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई केंद्रों पर छात्रों को घंटों पानी में चलकर पहुंचना पड़ा। शहरवासियों का कहना है कि प्रशासनिक सुस्ती और अव्यवस्था ने आरा को तालाब में तब्दील कर दिया है।

नालों की सफाई से लेकर कचरा निस्तारण तक हर स्तर पर लापरवाही ने शहर को डुबो दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि कब जागेंगे? फिलहाल जलजमाव की समस्या शहर की सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी है, जो लोगों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर कर रही है।

रिपोर्ट- आशीष कुमार