Ara Crime: आरा में बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बेटे को गोली लगी, पिता गंभीर रूप से जख्मी

Ara Crime: आरा में हथियारबंद अपराधियों ने बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बेटे सुजीत कुमार राय को गोली लगी, जबकि पिता सुनील कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Ara Crime
हथियारबंद अपराधियों का आतंक!- फोटो : news4nation

Ara Crime: बिहार के आरा में हथियारबंद अपराधियों ने बाप और बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना में बेटे को एक गोली लग गई। जबकि उसके पिता को सिर में चोट आई है। जिसकी वजह से वह बुरी तरह जख्मी हो गए है। दोनों का इलाज आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। 

घटना में गोली सुजीत कुमार राय (बेटा) को लगी है। जबकि जख्मी सुनील कुमार राय (पिता) है। घटना को लेकर गोली से जख्मी सुजीत कुमार राय के पिता सुनील कुमार राय ने बताया कि सुजीत 3 फरवरी 2025 में एक धर्मेंद्र राय सीएसपी संचालक की हत्या में शामिल था। उसी समय से सुजीत जेल में बंद था। इधर 21 अगस्त को सुजीत को उसी केस में जमानत पर रिहा किया गया था। आज सोमवार को जब उसी केस में तारीख पर कोर्ट गए थे। 

ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई

उसके बाद जब कोर्ट से वापस घर लौट रहा था। तभी गौर पुल के पास गैस एजेंसी के समीप अमरेंद्र राय और राजू राय के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। उसके बाद पिता सुनील कुमार राय भी जख्मी हो गए। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भोजपुर आरा आशीष कुमार की रिपोर्ट