New Rail yard in bihar - बिहार के इस जगह बनेगा दानापुर से भी बड़ा रेलवे यार्ड, राजगीर, सहरसा, समस्तीपुर में बनेगा साइड डिपो, ईसीआर का बड़ा प्लान
New Rail yard in bihar - उदवंतनगर में 50 रैक की क्षमता वाला विशाल यार्ड और देश में पहली बार इस्तेमाल होने वाली अत्याधुनिक निगरानी तकनीक आरा को रेलवे के मानचित्र पर सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बनाने जा रही है।
Arrah - आरा जंक्शन और आसपास के रेल नेटवर्क के कायाकल्प के लिए सोमवार का दिन मील का पत्थर साबित हुआ। पूर्व मध्य रेल (ECR) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने आरा में आधुनिक वाशिंग पिट का उद्घाटन करते हुए भविष्य की उन बड़ी योजनाओं का खुलासा किया, जो इस क्षेत्र को रेलवे का एक प्रमुख 'महा-हब' बना देंगी। महाप्रबंधक ने बताया कि उदवंतनगर स्टेशन को अब दानापुर मंडल के अधीन कर वहां एक विशाल रेल यार्ड विकसित किया जाएगा।
दानापुर से भी बड़ा बनेगा उदवंतनगर रेल यार्ड
रेलवे की नई योजना के अनुसार, डीडीयू मंडल के उदवंतनगर स्टेशन को दानापुर मंडल में शामिल कर वहां दानापुर से भी बड़ा रेलवे यार्ड विकसित किया जाएगा। इस अत्याधुनिक यार्ड में एक साथ 50 रैक की पार्किंग और उनके संधारण (Maintenance) की अभूतपूर्व क्षमता होगी। इस विस्तार के बाद वंदे भारत और अन्य सभी प्रमुख सुपरफास्ट ट्रेनों का प्रबंधन और परिचालन यहीं से सुनिश्चित किया जा सकेगा।
आधुनिक वाशिंग पिट: सफाई में समय की भारी बचत
महाप्रबंधक ने आरा जंक्शन पर नवनिर्मित आधुनिक वाशिंग पिट का उद्घाटन किया, जो तकनीकी रूप से काफी उन्नत है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जिस रैक की साफ-सफाई में पहले 6 घंटे लगते थे, वह अब मात्र 3:30 घंटे में पूरी हो सकेगी। इससे ट्रेनों के टर्न-अराउंड समय में कमी आएगी और यात्रियों को हमेशा साफ-सुथरी बोगियां उपलब्ध होंगी।

देश में पहली बार 18 अत्याधुनिक यंत्रों से तकनीकी निगरानी
रेलवे सुरक्षा और निगरानी के मामले में भी आरा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एडीआरएम आधार राज ने जानकारी दी कि ट्रेनों की मॉनिटरिंग के लिए देश में पहली बार 18 तरह के अत्याधुनिक यंत्र आरा स्थित मेंटेनेंस यार्ड में लगाए गए हैं। ये यंत्र किसी भी तकनीकी खराबी या संभावित खतरे की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम और लोको पायलट तक पहुंचा देंगे, जिससे रेल हादसों को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।
बुनियादी ढांचे का विस्तार और यात्री सुविधाएं
आरा जंक्शन पर केवल तकनीकी सुधार ही नहीं, बल्कि यात्री सुविधाओं के विस्तार पर भी जोर दिया गया है। महाप्रबंधक ने यहां मॉडल अस्पताल और सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत प्लेटफार्म के ऊंचीकरण और पूरे स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण का काम युद्ध स्तर पर जारी है, जिसे तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
कुशल प्रबंधन और अधिकारियों को निर्देश
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने यार्ड में स्पेयर स्टॉक और जरूरी पार्ट्स रखने के सख्त निर्देश दिए, ताकि मेंटेनेंस के दौरान किसी देरी का सामना न करना पड़े। उनके निर्देश पर डीआरएम विनोद कुमार ने तत्काल कार्यवाही करते हुए स्पेयर पार्ट्स का स्टॉक सुनिश्चित कराया। इस अवसर पर हाजीपुर जोन और दाउदनगर मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इन विकास कार्यों को दानापुर मंडल की एक बड़ी उपलब्धि बताया।