Bihar News: बिहार के इस बड़े अस्पताल में मरीजों को चढ़ाई जाती है एक्सपायरी दवा ! आरोप के बाद बढ़ा विवाद

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य विभाग का एक बार फिर पोल खुल गई है। मामला आरा का है। जहां मरीजों को एक्सपायरी दवा चढ़ाने का आरोप लगा है। पढ़िए आगे...

Ara Model Hospital
Ara Model Hospital- फोटो : reporter

Bihar News: भोजपुर जिले के आरा शहर स्थित आरा मॉडल अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आए दिन अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में रहने वाला यह अस्पताल इस बार गंभीर लापरवाही के आरोप में चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के सदर स्थल स्थित इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज को एक्सपायरी मेडिसिन न केवल दी गई, बल्कि उसे ड्रिप के जरिए चढ़ाया भी गया। 

अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल 

यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई है। प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि, यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं था। इसकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

मरीजों के जान के साथ हो रही खिलवाड़ 

स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। वे अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच कर उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो और मरीजों की जान से खिलवाड़ न किया जाए।

आरा से आशीष की रिपोर्ट