Bihar Politics:थानाध्यक्ष समेत पुलिस ही शराब बेचवा रही है... आरके सिंह ने शराबबंदी का खुलकर किया विरोध, बोले- 'इसे हटाया जाना चाहिए मैं भी...'
Bihar Politics:पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने यह कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है।

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरीय नेता आरके सिंह ने रविवार को एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है।बड़हरा के सरैया बाजार स्थित भीखम दास मठिया के प्रांगण में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को हटा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून से नौजवान बर्बाद हो रहे हैं।
बीजेपी के दिग्गज नेता ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष समेत पुलिस ही शराब बेचवा रही है।पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने यह कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में युवा नशे की लत में फंसते जा रहे हैं और शराब के कारोबार में भी शामिल हो रहे हैं। इसलिए, शराबबंदी को समाप्त करने के लिए मैं भी सहमत हूं।
लोगों की समस्या सुनने के क्रम में सभा मंच से ही आरके सिंह ने मोबाइल पर एक अभियंता को हड़काया।उन्होंने अभियंता को कहा कि सुनने में आ रहा है कि आप कुछ विधायकों के कहने पर टेंडर मैनेज कर रहे हैं।उन्होंने अभियंता को धमकी दी कि यदि उन्होंने ऐसा किया तो वह उन्हें जेल भेज देंगे।
पूर्व मंत्री ने सरैया में महिला कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा मंत्री से बात कर पहल करने को कहा।वर्तमान सांसद की कार्यशैली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से अलग हो उन्हें जिताने में शामिल जनप्रतिनिधियों को पानी में डूब मरना चाहिए।
रिपोर्ट आशीष कुमार