Ara railway station accident: आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Ara railway station accident: आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर सासाराम-पटना पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मोहम्मद नौशाद की मौत हो गई। मृतक यामाहा शोरूम में मैकेनिक का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ara railway station accident
आरा रेलवे स्टेशन पर हादासा!- फोटो : news4nation

Ara railway station accident:  आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई घटना को लेकर काफी देर तक अफरा तफरी मची रही, घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सासाराम पटना पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उक्त युवक की मौत हो गई।

मृतक मोहम्मद नौशाद पिता सरफुद्दीन नबीनगर पीरो वार्ड संख्या 10 थाना पिरो का निवासी बताया जा रहा है, मृतक पिरो में यामाहा शोरूम में मैकेनिक का काम करता था। इधर घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक के भाई बबलू आलम ने बताया कि वह घर से शोरूम में काम करने के लिए गए हुए थे। वहां से मोटरसाइकिल के पार्ट्स का सामान लेने के लिए आर आए हुए थे अचानक रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई, जिसकी सूचना परिजनों को रेल थाना पुलिस के की तरफ दी गई।

रेल थाना की पुलिस ने शव  को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना के बाद मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहरा मच गया है एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 भोजपुर आरा से आशीष कुमार