Bihar Police: बर्ख़ास्त महिला सिपाही ने बहाली के बाद बदले तेवर, दर दर भटका रहा पति, वर्दी की धौंस के आगे रिश्तों का हो गया कत्ल
Bihar Police:बिहार पुलिस की वर्दी एक बार फिर कानून से ज़्यादा क़िस्सों में उलझती नज़र आ रही है, जहां इश्क, शादी, भरोसा और बेवफ़ाई का मुक़दमा बिना एफआईआर ही सड़क पर चल रहा है।
Bihar Police:बिहार पुलिस की वर्दी एक बार फिर क़ानून से ज़्यादा क़िस्सों में उलझती नज़र आ रही है, जहां इश्क, शादी, भरोसा और बेवफ़ाई का मुक़दमा बिना एफआईआर ही सड़क पर चल रहा है। आरोप है कि एक महिला सिपाही, जो कभी नौकरी से बर्ख़ास्त थी और हालात की मारी हुई थी, बहाली होते ही रिश्तों की अदालत में बाग़ी हो गई।
आरा ज़िले के रहने वाले देव भारती नाम के युवक ने खुद को उस महिला सिपाही का शौहर बताते हुए ऐसा इल्ज़ाम लगाया है, जिसमें मोहब्बत ज़ख़्मी है और सिस्टम ख़ामोश। देव का कहना है कि साल 2022 में उसने उस महिला से शादी की, जिसका पहला शौहर गुजर चुका था। गमजदा महिला को सहारा देने के लिए उसने शादी किया, घर बसाया, इज़्जत दी। कुछ महीनों तक रिश्ता सुकून से चला, मगर 2023 में जैसे ही महिला सिपाही की नौकरी दोबारा बहाल हुई, रवैये ने यू-टर्न ले लिया।
देव का इल्ज़ाम है कि दिन में वह मेहनत-मज़दूरी पर जाता और पीछे से मोबाइल पर किसी गैर मर्द से घंटों बातचीत चलती। एक दिन तो हद तब हो गई जब वही शख़्स उनके कमरे तक बुला लिया गया। नतीजा तू-तू मैं-मैं, हाथापाई और फिर सर पर ऐसा वार कि खून बह निकला। देव ने बिना किसी तामझाम के खुद इलाज कराया और तभी से दोनों अलग हो गए। अब मामला और संगीन तब हो गया जब वर्तमान में सीटीएस नाथनगर में ट्रेनिंग ले रही सिपाही पत्नी ने अपने ही शौहर को पहचानने से इनकार कर दिया।
फरियादी पति सीटीएस प्रशासन पहुंचा, एसएसपी दफ्तर तक दस्तक दी, मगर हर जगह से एक ही जवाब मिला कोर्ट जाइए। देव ने निकाह की तस्वीरें और अपनी पीड़ा का वीडियो जारी कर सिस्टम को आईना दिखाने की कोशिश की है। उधर, महिला सिपाही फोन पर भी अपना पक्ष रखने को तैयार नहीं । बहरहाल प्रश्न ये है कि जब वर्दी रिश्तों को रौंदे और फरियाद फ़ाइलों में दफन हो जाए, तो इंसाफ किस चौकी पर मिलेगा?