Ara Ganga erosion news: भोजपुर में गंगा नदी के तेज कटाव से मणि राय का टोला खतरे में, ग्रामीणों में दहशत, गंगा का जलस्तर खतरे से ऊपर

Ara Ganga erosion news: भोजपुर जिले के आरा सदर प्रखंड के मणि राय का टोला में गंगा नदी के तेज कटाव से दहशत। कई घर खाली, समाजसेवी बी डी सिंह ने निरीक्षण कर समाधान का आश्वासन दिया।

Ara Ganga erosion news
आरा में गंगा ने मचाया ताडंव- फोटो : news4nation

Ara Ganga erosion news: भोजपुर जिले में गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और गंगा के कटाव की चपेट में आरा सदर प्रखंड के इंजरी पंचायत का मनी राय का टोला आ गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है की गंगा नदी का कटाव इस गांव में तेजी से बढ़ रहा है, जिसको लेकर गांव के कई घरों को ऐतिहात के तौर पर खाली कर दिया गया है।

इस कटाव से प्रभावित गांव का आज मां काली मंदिर बखोरापुर ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी बी डीसिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जन और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर कटाव को रोकने की दिशा में काम करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने गंगा के कटाव स्थल का निरीक्षण किया और गांव वालों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

ग्रामीण काफी डरे सहम हुए हैं

उन्होंने कहा बातचीत के क्रम में बताया कि ग्रामीण काफी डरे सहम हुए हैं क्योंकि गंगा नदी के कटाव के कारण शाहपुर प्रखंड का जवईनिया गांव पूरी तरह से गंगा नदी में विलीन हो गया है।  इस मणि राय के टोला में भी गंगा का कटाव शुरू हो गया है जिसके कारण ग्रामीण काफी दहशत में है देखिए।

  भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट