Bihar Health News: आरा सदर अस्पताल में लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिवार ने की कार्रवाई की मांग
Bihar Health News: आरा सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही के चलते प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने नर्स पर कार्रवाई और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

Bihar Health News: आरा सदर अस्पताल एक बार फिर लापरवाही को लेकर सवालों के घेरे में है। रविवार को यहां डिलेवरी कराने आई बक्सर जिले की 30 वर्षीय महिला निशा देवी की मौत हो गई। मृतका बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी हरेराम पासवान की पत्नी थी। परिवार का आरोप है कि अस्पताल में इलाज में लापरवाही और समय पर जांच नहीं होने के कारण महिला की जान गई।
परिवार का आरोप
पति हरेराम पासवान ने बताया कि 8 सितंबर 2025 को प्रसव पीड़ा होने पर वह पत्नी को आरा सदर अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने लगातार तीन दिनों तक कहा कि जल्द ही डिलेवरी हो जाएगी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। चौथे दिन ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाला गया। डिलेवरी के बाद मां और बेटे दोनों को वार्ड में भर्ती किया गया।
नर्स पर लापरवाही का आरोप
हरेराम का कहना है कि उसने रात में कई बार नर्स को पत्नी की जांच करने के लिए कहा, लेकिन उसकी बात अनसुनी कर दी गई। समय पर जांच और इलाज नहीं मिलने की वजह से रविवार को उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद उसने आरा सिविल सर्जन को लिखित शिकायत दी और ड्यूटी पर मौजूद नर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया
ड्यूटी रोस्टर के अनुसार घटना के समय एएनएम सुनैना कुमारी ड्यूटी पर थीं, जबकि गायत्री कुमारी छुट्टी पर थीं। मामले पर सदर अस्पताल के उप अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए हैं। अगर जांच में किसी की गलती सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट