Ara Sadar Hospital Dharna: आरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों का धरना! 4 साल से वेतन वृद्धि न होने पर भड़के कर्मचारी

Ara Sadar Hospital Dharna: भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धरना दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि 4 साल से वेतन नहीं बढ़ा और भुगतान भी महीनों बाद होता है।

Ara Sadar Hospital Dharna
अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल!- फोटो : news4nation

Ara Sadar Hospital Dharna: भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल CS कार्यालय के बाहर आज बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मियों ने धरना दिया।कर्मचारियों का कहना है कि मौजूदा वेतन से उनका घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।फिलहाल उन्हें ₹11,500 प्रतिमाह मिल रहा है।पिछले चार सालों से वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई है।इतना ही नहीं, जो भुगतान होता है वह भी अक्सर दो से तीन महीने की देरी से मिलता है।कर्मचारियों ने कहा कि वेतन इतना कम है कि परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि वे मजबूर होकर सड़क पर उतर आए हैं।

महिला एएनएम कर्मचारियों की नाराज़गी 

इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) कर्मचारी शामिल हुईं।जानकारी के अनुसार, पूरे बिहार में लगभग 865 महिला एएनएम कर्मी कार्यरत हैं।स्वास्थ्यकर्मी वर्षा पटेल (कैमूर से आकर भोजपुर में कार्यरत) ने कहा कि हम 4 साल से ₹11,500 पर काम कर रहे हैं। न वेतन बढ़ा है और न ही समय पर पेमेंट मिल रहा है। ऐसे में जीवनयापन असंभव है।उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी समस्याओं को बार-बार उठाने के बावजूद सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

सरकार से बातचीत और अधूरा आश्वासन

कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत सीधे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे तक पहुंचाई थी।मंत्री ने आश्वासन दिया था कि अगले महीने से वेतन में बढ़ोतरी होगी, लेकिन अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ।कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे बड़े स्तर का आंदोलन शुरू करेंगे।

आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट