Bihar Crime:प्रेमी के इश्क में अंधी हुई पत्नी, करवाया पति का कत्ल , पुलिस ने दोनों को दबोचा

Bihar Crime: इश्क के जुनून में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। ...

Bihar Crime:प्रेमी के इश्क में अंधी हुई पत्नी, करवाया पति का
प्रेमी के इश्क में अंधी हुई पत्नी, करवाया पति का कत्ल- फोटो : REPORTER

Bihar Crime:भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ इश्क के जुनून में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी महिला और उसके प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना बिहिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की है।

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज कुमार पासवान, पिता सूबेदार पासवान, निवासी नारायणपुर के रूप में हुई है। मनोज की हत्या बुधवार की रात गजराजगंज ओपी क्षेत्र के छोटकी सासाराम गांव के पास की गई थी। गुरुवार की सुबह उसका शव मठिया बांध के किनारे से बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि मनोज की हत्या उसकी पत्नी ने अपने ममेरे भाई और प्रेमी अजय पासवान के साथ मिलकर करवाई थी। अजय पासवान, शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव का रहने वाला है।

पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। मनोज की पत्नी और अजय के बीच अवैध संबंध था। जब मनोज को इसकी भनक लगी और उसने इसका विरोध किया, तो दोनों ने रास्ते से हटाने की ठान ली। बुधवार की रात मनोज को मोबाइल कॉल कर घूमने के बहाने बुलाया गया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद आरोपी महिला घर लौट आई और अनजान बनने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अजय को पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया था। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मनोज मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था। किसी ने नहीं सोचा था कि उसकी मौत इश्क और धोखे की कहानी में तब्दील हो जाएगी।